कोरबा विधायक के शह पर हो रहा अवैध कार्य
कोरबा,08 सितम्बर 2023 (घटती घटना) कोरबा विधायक पर भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप ढ्ढ उनका आरोप है कि जिले में जितने भी अवैध कार्य हो रहे हैं उन पर विधायक का संरक्षण है। विगत दिनों पुलिस ने जो कार्यवाही कांग्रेस नेता पर की है वह जायज है ढ्ढ इसी तरह अपराधियों पर लगातार कार्यवाही होनी चाहिए । हालांकि इसके विरोध में कुछ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, यह उनकी समझ है, लेकिन भाजपा का मानना है कि वर्तमान में सरकार के सहयोग से जितने भी गलत कार्य हो रहे हैं उस पर अंकुश लगाने की जरूरत है । ये बातें भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह तथा भाजपा के कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कहीं । जिला अध्यक्ष ने साफ तौर पर विधायक जयसिंह अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खास समर्थक विकास सिंह जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर काबिज है , उसके खिलाफ पुलिस में गंभीर अपराध दर्ज है, इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल दाखिल कर दिया है ।
भारतीय जनता पार्टी ने मांग करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस में नैतिकता है तो तत्काल विकास सिंह को बर्खास्त कर विधायक के खिलाफ भी कार्यवाही करनी चाहिए । बता दें की पुलिस ने एक आदिवासी महिला की शिकायत पर विकास सिंह के खिलाफ कार्यवाही की है, लेकिन जिले के कुछ कांग्रेसियों को यह रास नहीं आ रहा है और पुलिस की कार्यशैली को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं । जबकि पुलिस का काम अपराधियों पर नकेल कसना है और पुलिस यही काम कर रही है । हमारी मांग है कि जिले में जितने भी गुंडा बदमाश है, सभी के खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही होनी चाहिए । वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और उनकी ही पुलिस यह कार्य कर रही है । इस दौरान कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने विधायक जयसिंह अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनके द्वारा कुछ भी कार्य नहीं किया गया है, सिर्फ गलत कार्यों को बढ़ावा दिया गया है । पुलिस का काम गुंडों मवालियों पर कार्यवाही करना है, और पुलिस अपना काम कर रही है । उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता निगम में भ्रष्टाचार की वजह से काफी परेशान है । महापौर के निकम्मेपन की वजह से निगम क्षेत्र के विकास के कार्य ठप हो गए हैं , उन्हें जनता इस बार चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur