Breaking News

रायपुर,@किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार

Share

रायपुर,08 सितम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को देखते हुए राज्य में नेताओं के दौरे बढ़ गए है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस समय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश ने कहा कि यहां के रमन सिंह 15 साल सीएम रहे, लेकिन सबसे पिछड़े 10 जिलों में राजनांदगांव जिला शामिल है। रमन सिंह के राज में लूट, अखफोडवा, गर्भाशय कांड हुआ। केंद्र हमारा चावल खरीदे या मत खरीदे, लेकिन हम हर हाल में 20 मि्ंटल धान खरीदेंगे।
राजनांदगांव संस्कारधानी है। यहाँ से निकले बड़े कलाकारों को नमन करता हूँ। सबका राशन कार्ड बन रहा है। किसी का राशन कार्ड कट नहीं रहा है। नई बहू आ गई, परिवार अलग हो गया तो भी राशन कार्ड बन रहा है। आदिवासी क्षेत्र में गुड़ बंट रहा है। किसी गरीब को अनाज के बिना तकलीफ नहीं हो रही है। हम किसानों से 20 मि्ंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे। कोरोना महामारी के बावजूद हमने किसानों से धान की खरीदी जारी रखी। हम हमेशा किसान, मजदूर के हित में काम करते हैं। हम दो रुपए में गोबर खरीदते हैं। आज गौपालक हो, किसान हो, बेरोजगार साथी हो, हम सबको पैसा देते हैं। हम हर पंद्रह दिन में डीबीटी के माध्यम से पैसा देते हैं। हर तीन महीने में किसानों के खाते में पैसे डालते हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पैसा भेजते हैं। बेरोजगारों को हर महीने पैसे देते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply