राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां 02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड खड़गवां का महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय हमेशा से किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते आया है ऐसा ही एक मामला खड़गवां महिला बाल विकास परियोजना में आगनबाड़ी केन्द्रों मे रेडी टू ईट फूड वितरण करने वाले समूहों को पिछले तीन माह से रेडी टू ईट फूड की राशि का भुगतान नहीं होने से समूहों को रेडी टू ईट फूड की समाग्री की खरीदी करने में बड़ी परेशानी का समाना करना पड़ा रहा है। एक तो हर समाग्री के दाम काफी बढे हुए हैं और रेडी टू ईट फूड की राशि का समय पर भुगतान का नहीं होने से दुकान दार भी समूहों को समाग्री देने से कतरा रहे हैं जिससे समूहों ने कलेक्टर कोरिया से समूह की राशि का प्रत्येक माह प्रदाय करने की शिकायत की है।
इससे खड़गवां परियोजना के समूहों को संचालन करने वाले दुकानदारों के कर्ज में दबे होने के कारण समूहों को दुकानदार रेडी टू ईट फूड की समाग्री नहीं मिल रही है जिसके कारण समूहों द्वारा सही समय पर रेडी टू ईट फूड के निर्माण कार्य एवं वितरण में समस्या उत्पन्न हो रही है जबकि प्रभारी परियोजना अधिकारी को बैठक के दौरान रेडी टू ईट फूड निर्माण कार्य करने वाले समूहों ने तीन माह से राशि भुगतान नहीं होने के संबंध में भी कहा था कि समाग्री कि खरीदी में समस्या उत्पन्न हो रही है राशि का भुगतान नहीं होने से रेडी टू ईट फूड के निर्माण कार्य में भी विलम्ब हो रहा है।
इस संबंध में प्रभारी परियोजना अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि राशि का भुगतान करना दिया जाएगा पर कब यह नही बताया।
मूलचंद चौपड़ा
प्रभारी परियोजना अधिकारी
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur