देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल संचालक एआर दल्ला ईडी-सीआरपीएफ के घेरे में, हवाला व सट्टेबाजी का इनपुट
रायपुर ,04 सितम्बर 2023 (ए)। रायपुर में हॉस्पिटल संचालक एआर दल्ला के यहां ईडी की रेड चल रही है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच और छापामार कार्रवाई चल रही है। हॉस्पिटल संचालक एआर दल्ला के सभी ठिकानों पर जांच किस सिलसिले में हो रही है यह फिलहाल साफ नहीं है। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर पर दबिश दी। सीआरपीएफ फोर्स के साथ ईडी की टीम घर में घुसी और परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए।
हवाला या सट्टेबाजी का इनपुट
अब तक मिडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के संदेह पर कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान कैश और जेवर मिले हैं। हवाला कनेक्शन की भी जांच जारी है। उनके घर पर पूछताछ की जा रही है। कई दस्तावेज भी ईडी की टीम ने जब्त किए हैं। डॉ दल्ला के निवास के सामने ही उनका अस्पताल भी संचालित है। सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ईडी को डॉ. दल्ला का लिंक मिला है। इसके बाद टीम जांच के लिए अस्पताल और घर पहुंची है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur