कोरबा,04 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के अंतर्गत वन मंडल कटघोरा के केदई रेंज में हाथियो का उत्पात लगातार जारी है l यहां के कोरबी सर्किल में ढाई दर्जन से अधिक हाथी विचरण कर रहे है। इन हाथियो ने लगातार दूसरे दिन पोड़ीखुर्द पंचायत तथा उसके आश्रित ग्राम खडफड़़ी पारा में उत्पात मचाते हुए 12 से अधिक किसानों की धान की फसल को रौंद कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है l हाथियो के इस उत्पात से संबंधित किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
हाथियो के लगातार दूसरे दिन खेतो में पहुंचकर उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण दहशत में है। हाथियो के उत्पात से सहमे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने निर्देश पर वन अमला नुकसानी का आंकलन करने पीडि़त ग्राम के लिए रवाना हुए । अधिकारियों के निर्देश पर पोड़ीखुर्द पहुंचे अमले ने नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। वन अमले के मुताबिक नुकसानी का वास्तविक पता सर्वे के बाद भी लगेगा लेकिन प्रांरभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथियो के उत्पात से ग्रामीणों को हजारों रूपए का नुकसान हुआ हैं जिसकी भरपाई वन विभाग द्वारा सर्वे पश्चात प्रभावितों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करेगा l
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur