सुदामा राजवाड़े-
राजपुर 20 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। यह जाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ का है। जहां भारी ओवरलोड हाईवा ट्रक के धलड़े से चलने की वजह से एनएच सड़क से लेकर लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का हाल इतना जर्जर हो चुका है की छोटी गाडç¸यां के साथ-साथ साइकिल मोटरसाइकिल का भी चलना भी जानलेवा साबित होने जैसा है। जिसके कारण ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ के ग्रामीणों द्वारा हाईवा वाहनों को रोकने के कारण जाम लगा है द्य
ग्रामीणों द्वारा बताया गया की वैसे तो ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ सुराजी ग्राम कहा जाता है जो मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी योजना में एक गिना जाता है। ग्राम के जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर को जवाबदेही मिली है इसका कारण यह है की उक्त ग्राम को थान ग्राम के नाम से जाना जाता है बावजूद इसके राजपुर के एसडीएम का ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पर ध्यान ना देना यह दर्शाता है की प्रभावशाली व्यक्तियों के उक्त सड़क पर हाईवा ट्रक के चलने पर आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल रखा है द्य
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज का हमारे गौठान ग्राम की ओर ध्यान ना देना भी एक कारण है 3 वर्ष होने को जा रहा है लेकिन विधायक द्वारा हम ग्रामीणों से मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझते ग्रामीणों ने ऐसा इसलिए कहा की हमारे क्षेत्रीय विधायक खबरिया चैनलों में सुर्खियां बटोरने के लिए कभी ट्रैक्टर कभी नदी नाला पार कर कभी अन्य ग्राम पंचायतों के कार्यक्रमों में शिरकत करते नजर आते हैं लेकिन उन्हीं के क्षेत्र जो सुराजी ग्राम चंद्रगढ़ जो उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है वहां की ग्रामीण जनता से मिलना मुनासिब नहीं समझते द्यभला ऐसे सुराजी ग्राम होने का ग्रामीणों को क्या फायदा जहां चलने योग्य सड़क नहीं है ना ही स्ट्रीट लाइट है ऊपर से हाथी प्रभावित क्षेत्र है द्यअब तो इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन को तभी अधिकारी ध्यान देंगे जब मुख्यमंत्री मंत्री मंत्री वगैरह इस गौठान ग्रामको को देखने पर दौरे पर आएंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur