Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ के लाखों अभ्यर्थियों को राहत

Share


अब वर्गवार कट-ऑफ होंगे जारी,
साक्षात्कार में मिलेंगे अधिकतम 100 अंक


रायपुर,03 सितम्बर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। पीएससी की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए वर्गवार कट-ऑफ जारी किया जाएगा। साथ ही इंटरव्यू के नंबर भी कम किए जाएंगे।
बता दें कि यह बड़ा फैसला कल शनिवार, 2 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इस फैसले से छत्तीसगढ़ के लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है। दरअसल प्रदेश में काफी अरसे से अभ्यर्थी वर्गवार कट-ऑफ जारी करने की मांग कर रहे थे।
इस बैठक में राज्य सेवा परीक्षा नियम, 2008 में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणाम के साथ उक्त परीक्षा की विज्ञप्ति और वर्ग व उपवर्गवार कट-ऑफ अंक जारी किए जाएंगे। वहीं, साक्षात्कार परीक्षा अब 150 अंक के स्थान पर 100 अंक की होगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply