कोरबा 01 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। एनकेएच ग्रुप द्वारा संचालित मेडजोन मेडिकल स्टोर में लोगों को रियायत दर पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है। लोग नि:शुल्क घर पहुंच सेवा का भी लाभ ले रहे है। इस कड़ी में एनकेएच ग्रुप ने लोगों को मेडजोन मेडिकल स्टोर में दवाओं के साथ डॉक्टर की भी सुविधा देने की पहल की है। इसकी शुरुआत टीपी नगर और उरगढ्ढ स्थित मेडजोन मेडिकल स्टोर से की है। टीपी नगर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज व डॉ.अविनाश सिंह और उरगा में एमबीबीएस डॉ. फरनाज़ अली मौजूद रहेंगे। जो लोगों को नि:शुक्ल ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।सेवाएं 02 दिसंबर गुरुवार से 10 दिसंबर शुक्रवार तक दी जाएगी। सुबह 9 से दोपहर 2.00 बजे एवं शाम 5.00 से रात 8.00 बजे तक चिकित्सक ओपीडी की सेवाएं देंगे।लोगों को विशेष छूट का लाभ भी मेडिकल स्टोर में मिल रहा है। एक निश्चित दवा खरीदी पर छूट के साथ कूपन भी दिए जा रहे है, जो कूपन हॉस्पिटल व पैथोलॉजी में जांच के काम आएंगे। कूपन से भी लोगों को छूट मिलेगी। मेडजोन के संचालक ने बताया कि मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगों को रियायत दर पर व नि:शुल्क होम डिलेवरी की सुविधा प्रदान की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur