Breaking News

रायपुर@ईडी ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार से की पूछताछ

Share

रायपुर,28 अगस्त 2023 (ए)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑनलाइन जुआ ऐप महादेव बुक से संबंधित मनी लॉन्डि्रंग मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा से पूछताछ की है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए भूपेश बघेल के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) मनीष बंछोर और आशीष वर्मा को बुलाया है। ईडी ने हाल ही में इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) चंद्रभूषण वर्मा, व्यवसायी सतीश चंद्राकर, हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ और हाल की छापेमारी में ईडी को मिले कुछ सबूतों के आधार पर आशीष वर्मा से पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में ईडी पाकिस्तान और दुबई से जुड़े कथित संबंधों की जांच कर रही है। एजेंसी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की दर्ज एफआईआर के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की। विशाखापत्तनम पुलिस (आंध्र प्रदेश) और अन्य राज्यों में दर्ज एफआईआर को भी ध्यान में रखा गया। महादेव ऑनलाइन बुक मामले में ईडी की जांच से पता चला है कि यह प्लेटफॉर्म पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल सहित विभिन्न लाइव गेम्स में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन मदद देता है।
यह प्लेटफॉर्म कार्ड का उपयोग करके तीन पत्ती, पोकर, ड्रैगन टाइगर और वर्चुअल क्रिकेट जैसे कार्ड गेम खेलने की सुविधा भी देता है। इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म यूजर्स को भारत में विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने की छूट देता है। महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर भिलाई, छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@सरगुजा संभाग में रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव का आयोजन…

Share 35 स्थानों पर हुए कार्यक्रम,पीएम सूर्यघर योजना का हुआ व्यापक प्रचार-संवाददाता-अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply