ईडी दफ्तर के सामने डटे कांग्रेसी : गाजे-बाजे के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
रायपुर,28 अगस्त 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी और आईटी की छापेमारी को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया है। कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेसी गाजे-बाजे के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे हैं।
धरना प्रदर्शन के लिए ईडी कार्यालय के बाहर टेंट लगाया गया है। चर्चा यह है कि अंदर ईडी कांग्रेस के कुछ नेताओं से पूछताछ कर रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच सूत्र बता रहे हैं कि ईडी ने पिछले सप्ताह जिन लोगों के यहां छापा मारा था, उनमें से कुछ को पूछताछ के लिए तलब किया है।
रमन सरकार में हुए घोटालों को लेकर ईडी को कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और रमन सरकार में हुए घोटालों की जांच की मांग की. विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने ढोल नंगाड़ों के साथ भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी की. वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया.
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने सेंट्रल एजेंसियों को उतारा है. सरकार के कामकाज और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबराई भाजपा दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश के निर्वाचित नेता, कारोबारी के बाद अब किसी भी स्तर के लोगों पर ईडी दबाव बना रही है, लेकिन भाजपा के कार्यकाल में हुए हजारों करोड़ के घोटालों की जांच नहीं की जा रही है. इसके विरोध में हम एकजुट होकर ईडी को ज्ञापन सौंपने आए हैं. इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आगामी चुनाव में कांग्रेस 75 पार के नारे के साथ चुनाव जीतकर आने वाली है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur