Breaking News

अम्बिकापुर@कोरोना वायरस का नया वैरियंट, बच्चो पर पर सकती है भारी

Share

अम्बिकापुर 01 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कल युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव से मिलकर भारत मे कोरोना वायरस का नया वैरियंट बहोत तेजी से फैल रहा है। जिससे भारत के कई राज्य प्रभावित हो रही है। जबकि पूरे देश मे छोटे बच्चो की वैक्सीन आज तक नही हो पाई है जिससे विद्यायल के छोटे बच्चो को कोविड से प्रभावित होने का खतरा और बढ़ जाएगा। प्रदेश में कई जगह शिक्षकों एवं बच्चो को कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ रही है स्वास्थ सुरक्षा को देखते हुए महाविद्यालय विद्यालयों को तत्काल बंद किया जाए ऐसा हम आपसे आग्रह करते हैं ज्ञापन सौंपने वाले में आलोक सिंह नितेश चौरसिया हिमांशु जायसवाल राधा रवी धीरज गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply