रायपुर@अब रुलाने लगी प्याज

Share


रायपुर ,24 अगस्त 2023 (ए)।
बीते लगभग दो महीने से टमाटर की महंगाइ से त्रस्त आम उपभोक्ताओं को रुलाने के लिए अब प्याज तैयार हो रही है। एक ओर सब्जी बाजार में टमाटर के दाम लगातार सस्ते होते जा रहे हैं, वहीं प्याज की कीमतों में तेजी आ रही है।थोक सब्जी बाजार में टमाटर 25 रुपये किलो और चिल्हर में 40 से 45 रुपये किलो तक बिका। वहीं प्याज की कीमतें भी 35 से 40 रुपये किलो हो गई है। हालांकि आलू की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि प्याज की आवक थोड़ी प्रभावित हुई है,इसके चलते ही कीमतों में तेजी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply