साय ने आज रायगढ़ सीट पर की दावेदारी
रायगढ़-रायपुर,22 अगस्त 2023 (ए)। सीएसआईडीसी के अध्यक्ष वरिष्ठ आदिवासी नेता और भाजपा से कांग्रेस के नेता बने नंदकुमार साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को एक आवेदन देकर लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडऩे का आवेदन दिया लेकिन यह क्या 20 अगस्त को ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि दूसरी पार्टी से कांग्रेस में आने वाले नेताओं को नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी टिकट नहीं देगी। अब देखना यह है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय चुनाव समिति नंदकुमार साय को पार्टी टिकट देती है या नहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur