कोरबा,22 अगस्त 2023 (घटती घटना) जिले के कुसमुंडा निवासी न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के लापता होने के 05 साल बाद उसकी हत्या कर शव दफनाने का राज पिछले दिनों आरोपी के गिरेफ्तार के पश्चात खुल गया द्य पुलिस अब एक बार पुनः मंगलवार की सुबह शव के अवशेष को तलाशने मुख्य मार्ग पर खुदाई कार्य शुरू करा दिया है। सलमा के शव का कंकाल तलाशने चल रही खुदाई को लेकर शहर वासियों में भी कौतूहल देखा जा रहा है द्य इस खुदाई से कंकाल मिल जाने की उम्मीद जताई जा रही है ढ्ढ इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को लेकर पुलिस शनिवार को दर्री फोरलेन सड़क के उस जगह पर पहुंची थी जहां पर शव को दफनाना बताया गया है द्य जिसके बाद रोड कटिंग की प्रक्रिया शुरू करने के बाद अब खुदाई शुरू कर दी गई है। अजीबो ढंग से साल २०१९ में गुम हुई न्यूज एंकर सलमा की गुम होने के रहस्य से पर्दा अब उठ गया है। पुलिस को अब शव के अवशेष बरामद करने की देरी है जिससे आरोपी को उचित सजा मिल सके। बता दें कि इसके पहले भी पुलिस ने फोरलेन सड़क के आसपास खुदाई की थी, लेकिन सही जानकारी के अभाव में कुछ हासिल नहीं हो सका था। अब कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सड़क की कटिंग की गई एवं फिर से अवशेष की तलाश में सड़क की खुदाई शुरू कर दी गई है द्य पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरेफ्तार करने के पश्चात पूछताछ करने पर आरोपियों ने फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान सलमा की हत्या कर रोड के गड्ढे में शव दफनाने की बात स्वीकार की है द्य मामले में आरोपी जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है द्य जिसके बताए अनुसार खुदाई कार्य दोबारा शुरू किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur