कोरबा,22 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोरबा जिला ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा हैं द्य जिसके कारण यह क्षेत्र वन्य जीव जन्तु के लिए एक तरह से वारदान का प्रतीक हैं जिससे दुर्लभ से दुर्लभ जीवों का पाया जाना यहां के जैव विविधता को दर्शाता हैं द्य जिले में किंग कोबरा का पाया जाना अपने आप में विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करता हैं द्य निश्चित ही इनको बचाने की आवश्कता है।
सावन माह के सोमवार को नाग पंचमी पड़ने से और शुभ माना गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने मंदिर जाकर शिव भगवान के साथ नाग देवता की पूजा की। इसी दिशा में जिले के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम वन्य जीव जंतुओं को बचाने जिले में वर्षो से वन्य जीवों के सरंक्षण में काम कर रहे है। टीम के द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर रेस्क्यू किए गए दर्जन भर सांपो को वन विभाग के साथ पूजा पाठ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया जिसमें बेबी स्पेक्टेक्ल्ड कोबरा(गेहुवन नाग), रेट स्नेक(धमना), फोरस्टेन कैट स्नेक (चिंगराज), मॉनिटर लिजार्ड (गोह ) शामिल था। वाइल्ड लाइफ टीम के जितेन्द्र सारथी ने बताया पर्यावरण के साथ वन्य जीव जन्तु का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य हैं, साथ ही आम जनों की जान बचाना भी हमारी जि़म्मेदारी है द्य हमारे काम में खतरा बहुत हैं एक छोटी सी चूक हमें मौत के मुंह में झोंक सकता हैं, पर हम अपनी जान कि परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाते हैं द्य हम निरंतर इस तरह समाज कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे द्य साथ ही आमजनों से भी अपील किया की सांपो के साथ वन जीव जन्तु को मारे नही उनको बचाने में सहयोग करें । जिसके लिए उन्होंने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा का हेल्प लाइन न. 8817534455,7999622151 जारी किया, जिससे लोगों की जान बचाने के साथ वन्य जीव जंतुओं की भी रक्षा किया जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur