कोरबा@अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर एमपी नगर के एक मकान में पुलिस की दबिश, पूर्व में भी हो चुकी है यहां कार्यवाही

Share


कोरबा, 20 अगस्त 2023 (घटती घटना) जिले के पाश कॉलोनी कहे जाने वाले एम पी नगर के एक मकान पर अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेने के साथ कोरबा शहर में पुलिस की टीमों ने एमपी नगर मुख्य मार्ग पर संचालित हो रहे देह व्यापार के ठिकाने पर कार्रवाई की। मौके से मकान मालकिन के अलावा दो युवतियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार फिर से यहां अनैतिक गतिविधियां शुरू हो गई है जिसके कारण से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे और पुलिसकर्मियों ने इस अड्डे पर कार्रवाई की। पुलिस के द्वारा इससे पहले भी यहां पर कार्रवाई करने के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply