अंबिकापुर,30 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जनदर्शन में आवेदन लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान होने से आवेदनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में मिले 55 आवेदन मिले थे जिसे कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में गंगापुर में संचालित शासकीय शराब दुकान को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन के संबंध में कलेक्टर श्री झा ने बताया कि शासकीय शराब दुकान के स्थान परिवर्तन आबकारी सलाहकार समिति की बैठक में प्रस्ताव प्राप्त होने पर राज्य शासन को भेजी जाएगी। शराब दुकान स्थानांतरित करने का मामला राज्य शासन स्तर के निर्णय पर आधारित है। इसी प्रकार फर्जी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से राशि लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
अम्बिकापुर निवासी श्रीमती निरा मिंज ने अपने आवेदन में बताया है कि विक्रय पत्र के आधार पर क्रय की गई भूमि पर महामाया बिल्डर्स द्वारा जबरन रोड व नाली निर्माण कर दिया गया है। लुण्ड्रा तहसील के ग्राम केपी निवासी श्री आशुतोष पटेल ने आवेदन प्रस्तुत किया है कि चार वर्ष पूर्व नियमित भृत्य पद के लिए आवेदन जमा किया था जिसका परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने शीघ्र परिणाम जारी करने का निवेदन किया है।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur