रायपुर @पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हजारों विद्युतकर्मी हड़ताल पर रहे

Share

रायपुर , 18 अगस्त २०२३ (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर आज हजारों अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसके चलते विद्युत विभाग में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। बताया जाता है कि इस हड़ताल में करीब 9 हजार अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हैं। आज शुक्रवार को किए जा रहे सामूहिक हड़ताल में कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी के साथ ही बड़ी संख्या में मैदानी अमले ने सामूहिक अवकाश लेकर इस हड़ताल को और मजबूत कर दिया है। इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा सामूहिक अवकाश पर रहने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र को कर्मचारी संगठनों ने अनुचित तथा श्रम कानूनों का उल्लंघन बताया है। इससे पहले अपनी मांगों को ले कर छग.रा.वि.मं. पत्रोपाधि अभियंता संघ, छ.ग.स्टे.पा.कं. आफिसर्स एसोसिएशन, छ.रा.वि.मं. आरक्षित वर्ग अधि/ कर्म.संघ, छ.रा.वि. कर्म. जनता यूनियन, छ.ग. विद्युत कर्म. संघ (फेडरेशन), विद्युत कर्म. संघ (फेडरेशन), छ.ग. तक. विद्युत कर्म. एकता यूनियन, छ.रा.पा.क. डॉक्टर एसोसिएशन एवं छ.ग.स्टे.पा.कं. स्टेनोग्राफर एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कर्मी 16 जुलाई 2023 से विरोध प्रर्दशन करते हुए काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही 28 जुलाई 2023 को पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की मांग को लेकर कंपनी मुख्यालय में बड़ी आमसभा कर चुके हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply