बैकुण्ठपुर,18 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। विगत 40 वर्षों से संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सुर्वे म्यूजिक एकेडमी (सुरभि संगीत केंद्र,कुमार चौक) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरिया मिलेट्स कैफे में सुरों की महफिल सजाते हुए देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों द्वारा वीर जवानों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त कार्यक्रम का दर्शकों ने देर रात तक जानकर आनंद उठाया।
गौरतलब है कि सुरभि म्यूजिक एकेडमी के प्रतिभावान छात्रों ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ढोलक तबला तो किसी ने केसियो पर देशभक्ति धुनों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया बच्चों ने संस्था प्रमुख शुभांक सुर्वे(स्वामी) के साथ छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार की भी सुंदर प्रस्तुति दी! कार्यक्रम में एकेडमी के छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बढि़या प्रस्तुति दी सराहनीय बात यह रही कि शहर के गीतों के शौकीनों को भी एकेडमी ने खुला मंच दिया!सभी देशभक्ति गीतों के रंग में रंगे दिखे। एकेडमी ने बताया कि वाद्य बोर्ड पर सूर्यांश पांडे, अभिनव साहू कांगो में शैरोंन रंजन ने अपनी प्रतिभा दिखाई वही प्रियांशी सिंह, दैविक गौड़, निहालिका कुजुर, आरती कनौजिया, विपिन सिंह, राजीव गुप्ता (राज़ी शायर),अमरीश पांडे एवम उनकी धर्मपत्नी प्रियंका पांडे सहित संवर्त कुमार रूप ने देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। इसके साथ ही रविंद्र सिंह, शत्रुघ्न तिवारी, श्रीमती कनोजिया एवं सोनम तिवारी ने भी अपने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम ने नन्हे बालक शीवांश पांडे ने शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ करके सबको आश्चर्य में डाल दिया।
युवा संगीतकार और गायक शुभांक सुर्वे ने सम्यक क्रांति से चर्चा करते हुए कहा कि उनका जन्म संगीत के उपासक, मां सरस्वती के सेवक के घर पर ही हुआ उनके पिता स्वर्गीय रविंद्र सुर्वे ने अपने जीवन के 40 वर्ष कोरिया जिला और बैकुंठपुर के संगीत प्रतिभाओं को आगे ले जाने निखारने और तराशने के लिए ही व्यतीत किया संगीत मुझे विरासत में मिला है उन्होने कहा कि मेरा लक्ष्य भी एकेडमी के प्रतिभावान छात्रों को संगीत की उच्चतर शिक्षा देकर उन्हें शुभ अवसर उपलब्ध करवाना है ताकि वे राज्य और देश स्तर पर कोरिया जिले का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर अल्का सुर्वे, शालिनी रंजन, आशा तिग्गा, योगिता सुर्वे, घनश्याम जायसवाल, शत्रुघ्न तिवारी, अंकुर जायसवाल, कोमल तिवारी, सोनम तिवारी, अमरेश पांडे, प्रियंका पांडे, संवर्त कुमार रूप, प्रियंका जायसवाल कोरिया मिलेट्स कैफे के संचालकगण व कर्मचारी सहित भारी संख्या में शहर के नागरिकगण मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur