भाजपा में गुटबाजी बहुत, दिन और रात चल रही बैठक
रायपुर,17 अगस्त 2023 (ए)। दिल्ली में होने वाली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, बीजेपी में बैठक दिन और रात चल रही है. उनकी बैठक बंद कमरे तक सीमित है. अमित शाह रायपुर आते हैं, रात को रुक जाते हैं, कोई नतीजा नहीं निकलता. किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. बीजेपी में गुटबाजी बहुत है. गुटबाजी इतनी है कि एक दूसरे बहुत ज्यादा हावी हैं।
कांग्रेस के 2018 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ने की बात पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, चुनाव समिति की पहली बैठक हुई.
इसमें तय किया गया है कि 2018 में ब्लॉक में आवेदन लिए थे. जिलों में परीक्षण किया गया था, वही रोड मैप तैयार किए गए हैं.ब्लॉक को आवेदन करेंगे, जिला कांग्रेस परीक्षण करने के बाद भेजेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur