Breaking News

बिलासपुर-रायपुर@सरकार के प्रति लोगों में बढ़ा उत्साह

Share

इस बार हम ज्यादा सीट लाकर फि र सरकार बनाएंगे : कुमारी सैलजा
कोई भी कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी कर सकता है, पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगा


बिलासपुर-रायपुर,17 अगस्त 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में बढिय़ा काम किया है। सरकार के प्रति लोगों में उत्साह है और इस बार हम पहले से अधिक सीट लेकर सरकार बनाएंगे।
उक्त बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने आज छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुछ विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले चरण की बैठक चल रही है। दावेदारी के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष आवेदन करना होगा। आवेदन 17 से 22 सितंबर तक लिए जाएंगे। ब्लॉक कमेटी उम्मीदवारों का पैनल भी बना सकती है। वे बारी-बारी दावेदारों और पदाधिकारियों से चर्चा कर राज्य सरकार के कामकाज की फीडबैक ले रही हैं और संभावित दावेदारों, उम्मीदवारों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम आवेदन नहीं ले रहे हैं न ही उम्मीदवारों का नाम तय कर रहे हैं। उम्मीदवारों का आवेदन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही लिया जाएगा। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी कर सकता है लेकिन यह उसका अधिकार नहीं है। टिकट जिसे भी मिले सभी को काम करना होगा साथ ही अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply