कुदमुरा रेंज में दंतैल की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत
-संवाददाता-
कोरबा,14 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में दो दंतैल हाथियो ने एक बार फिर दस्तक दी है। दंतैल हाथियो के दस्तक देने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । वहीं वन विभाग भी सतर्क हो गया है। दंतैल हाथियो को रेंज के कलमी टिकरा जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। दो दंतैल हाथियो के क्षेत्र में धमकने तथा उत्पात मचाकर धान के थरहे का नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है और हाथियो की निगरानी करने के साथ ही मुनादी शुरू कर दी है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वें हाथियो से दूर रहे तथा उनकी उपस्थिति वाले जंगल की ओर न जाए। यहां के चचिया जंगल में काफी दिनों तक विचरण करने के बाद हाथियो का दल धरमजयंढ़ क्षेत्र का रूख किया था। हाथियो के अन्यत्र जाने से क्षेत्र वासियों एवं वन अमले ने राहत की सांस ली थी लेकिन एक बार फिर हाथियो के आने से उनकी परेशानी व चिंता बढ़ गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur