कोरबा,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोरबा शहर के भीतर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से अब लोगों को मिलेगी राहत ढ्ढ क्योंकि अब कुसमुंडा की ओर से सीएसईबी चौक से होते हुए उरगा की ओर जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सर्वमंगला-तरदा बायपास को खोला गया है। दरअसल जिले में पदस्थ नए कलेक्टर सौरभ कुमार के संज्ञान में आने एवं शहर के निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों से लगने वाले जाम की स्थिति को देखने के बाद तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर वैकल्पिक मार्ग की संभावनाएं तलाशी। उन्हें इसके लिए सुगम सर्वमंगला-तरदा मार्ग में सर्वमंगला मंदिर के पास अंतिम छोर पर नई रेलवे लाइन आने की वजह से सड़क निर्माण बचे होने का पता चला। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को उक्त हिस्से में एप्रोच रोड बनाकर सर्वमंगला चौक से लोहे के खंभे हटाने और बाइपास रोड के रूप में सर्वमंगला-तरदा मार्ग को खोलने के निर्देश दिए जिससे अब शहर वासियों को भारी वाहनों के चलते सड़कों पर लगने वाले जाम से मिलेगी राहत।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur