कोरबा 06 अगस्त 2023 (घटती घटना) देश में इन दिनों लोगो के आंखों से संबंधित संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है ढ्ढ लोगों में आंखों को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं ढ्ढ आंखों के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को सतर्क कर चुका है जिसे देखते हुए जन जागरूकता के तहत एक शिविर का आयोजन पुराना बस स्टैंड कोरबा में किया गया। जहां इतवारी बाजार संघ अध्यक्ष अनीस मेमन ने जरूरतमंदों को आई ड्रॉप का निशुल्क वितरण किया। समाजसेवी अनीस मेमन ने बताया कि आंखें खुदा की दी हुई सबसे बड़ी नेमत है इसे लेकर जरा भी आसावधानी नहीं बरतनी चाहिए। संक्रमण के दौरान ज्यादा देर तक लैपटॉप, मोबाइल, टीवी नहीं देखना चाहिए। इस शिविर में लगभग एक हजार आई ड्रॉप का वितरण किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur