बैकु΄ठपुर 28 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला कोरिया में पुलिस विभाग द्वारा गुम हुए मोबाईलों को खोजने का अभियान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा निर्देशन में सायबर सेल द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में सायबर सेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के जिलो से भी गुम हुए मोबाईल कुल 50 नग जुमला कीमती लगभग 7 लाख रूपये का रिकवर किया गया। जिसमें से 15 नग मोबाईलों को आज दिनांक 27.11.2021 को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर सुपुर्द किया गया। शेष मोबाईल को प्रार्थीगण सायबर सेल, पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल मिलाकर 200 से अधिक मोबाईल रिकव्हर कर प्रार्थियों को विपरीत किये जा चुके है और यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। मोबाईल गुम होने पर उसके मिलने की संभावना नहीं होना मान चुके प्रार्थीगणों को उनका गुमा मोबाईल मिलने से उनके चेहरे खुशी से चमक रहे थे और उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को मोबाईल खोजने के लिए हृदय से धन्यवाद दिये। जिला कोरिया एवं अन्य जिलो से मोबाईल खोजने में साईबल सेल से प्रआर सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आर. राघवेन्द्र पुरी की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आम जनता को यह हिदायत भी दी गई कि यदि किसी व्यक्ति को कोई मोबाईल गिरा हुआ मिलता है तो वह उसे तुरंत पास के थाने में ले जाकर जमा करवाये साथ ही बिना बिल के कोई भी मोबाईल ना खरीदे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur