वसूले 15 लाख का संमन शुल्क
बैकुण्ठपुर 02 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर व श्याम मधुकर के कुशल मार्गदर्शन में यातायात पुलिस कोरिया द्वारा यातायात प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व मे वर्ष 2023 में विगत 07 माह मे मोटरायान अधिनियम के तहत विविध धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए 4500 प्रकरणों में 15 लाख अपने संमन शुल्क वसूल किया है।
गौरतलब है कि उक्त चालानी कार्यवाही निरंतर जारी है। जिसके तहत भारी वाहन चालक विषेस कर बस, टक चालकों का नशे की हालत में वाहन चालन करने की जॉच सभी प्रकार के वाहनों के कागजात की जाँच व तेज व खतनाक ढंग से वाहन चालन करने वालो पर कार्यवाही के साथ ही दुपहिया मे तीन सवारी व हेलमेंट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यवाही के दौरान यातायात के नियमों से आम जनता को जागरूक व अवगत कराया जा रहा है। खास कर स्कूली छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से दुपहिया वाहन में तेज रफतार से चलने वाले बाइकर्स व मनचलों व बुलट वाहन में अमानक साईलेसर लगाकर चलाने वालो पर सक्त कार्यवाही की जा रही है। साथ ही ऐसे चालको को भविष्य मे गलती न दुहराने की हिदायत दी जा रही है परिवाहन व पुलिस विभाग के सयुक्त तत्वाधान में स्कूली बसों की जाच कार्यवाही की गई व चालकों निर्धारित नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।
कोरिया पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वाहन चालक अपने वाहन के कागजात हमेंशा वैध रखें तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चालन न करें मोटर सायकल चालक व पिछे सवार हेलमेट व चारपहिया वाले सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाए वाहन में निर्धारित मापदंड में आगे व पिछे नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करावें व यातायात नियमों का पालन कर स्वंय को व दूसरों को सुरक्षित रखें जिससे कि सडक दुर्घटना से बचा जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur