- विकास और विश्वास की बातें जब क्षेत्र में दिखीं नाकाफी,नेत्र शिविर का बनाया विचार,अब जनता से निःशुल्क नेत्र शिविर में करेंगे विधायक मुलाकात
- मनेंद्रगढ़ विधायक का चुनाव से पहले नया दांव,क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने निशुल्क नेत्र शिविर का कर रहे आयोजन
- नेत्र शिविर के प्रचार की भी जिम्मेदारी शासकीय कर्मचारियों को,कहीं शिक्षक कर रहें हैं प्रचार,तो कहीं निगम के वाहनों से हो रहा प्रचार।
- निगम के वाहन से प्रचार को नगर के युवा व्यवसाई ने बताया गलत,कहा जब आयोजन निजी तो प्रचार में निगम के वाहन और कर्मी क्यों हैं संलिप्त
-रवि सिंह-
एमसीबी 02 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ विधायक अब विकास और विश्वास की बातें छोड़कर पूरी तरह चुनावी तैयारी में नजर आ रहें हैं और अब जब उन्हें एहसास हो चुका है की विपक्ष के आरोप और क्षेत्र में जारी उनकी भ्रष्टाचार के प्रति अवैध कारोबार के प्रति मौन समर्थन से जनता अवगत हो चुकी है और अब जनता विकास और विश्वास की बात पर भरोसा नहीं करने वाली वह अब नेत्र परीक्षण सह चश्मा वितरण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच जाना चाहते हैं, जिसका प्रचार भी वह शासकीय कर्मचारियों और वाहनों से ही करा रहें हैं क्योंकि उनके समर्थक और उनके खास सिपहसालार फिलहाल जल्द से जल्द अपने अधूरे काम निपटाने में लगे हैं, जिससे चुनाव का परिणाम जो हो टिकट जिसे मिले वह तब तक उनका स्वार्थ सिद्ध हो चुका होगा। मनेंद्रगढ़ विधायक के नेत्र शिविर के प्रचार का जिम्मा शासकीय शिक्षक और नगर निगम के कर्मचारियों ने सम्हाल रखा है और निगम की गाडç¸यां भी इसी काम में फिलहाल लगी हुई हैं।
क्या पूर्ण आभास हो गया की उनकी जीत विकास के विश्वास के सहारे तय नहीं
विधायक पेशे से चिकित्सक हैं और उन्हे जब इस बात का पूर्ण आभास हो गया की उनकी जीत विकास विश्वास के सहारे तय नहीं होने वाली वह नेत्र शिविर का सहारा लेने जा रहें हैं और अब उसी सहारे क्षेत्र के लोगों को निशुल्क जांच और चश्मे के झांसे में लेकर वह अपनी चुनावी नैया पार लगाएंगे यह लोगों का मानना है। मनेंद्रगढ़ विधायक का नेत्र शिविर का यह आयोजन विगत चार सालों में शायद ही देखा गया हो यह भी लोगों का कहना है और इस तरह का आयोजन ऐन चुनाव के कुछ समय पूर्व किए जाने को लेकर लोग यही कहते सुने जा रहें हैं की यह पुनः सत्ता की कुर्सी की चाहत में आयोजित नेत्र शिविर है और इसमें क्षेत्र के लोगों को फिर से विश्वास में लेने की कोशिश विधायक करते देखे जायेंगे जो विश्वास फिलहाल वह खो चुके हैं।
अपार विश्वास की क्या जनता को मिला धोखा?
मनेंद्रगढ़ विधायक विधानसभा में दो बड़ी जिम्मेदारियों के साथ जन सेवक बतौर जनता की पसंद बनकर उभरे थे पहले क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक बनाया और बाद में उनकी ही धर्मपत्नी को निगम में महापौर बनाकर शहर की भी जिम्मेदारी उन्हे प्रदान की जो जनता की तरफ से उनके प्रति अपार विश्वास का उदाहरण था, चिरमिरी से पलायन रोकना, चिरमिरी को स्थिर भविष्य प्रदान करना लोगों से उनके प्रति उम्मीद थी,वहीं विधायक के दोनो जिम्मेदारियों के प्रति गुजरे वर्ष चिरमिरी के लिए बेहतर साबित नहीं हुए यह भी निगम क्षेत्र के लोगों का मानना है। चिरमिरी में विकास के नाम पर निर्माण जरूर हुआ लेकिन स्थिर और स्थाई चिरमिरी की कल्पना विधायक और उनकी महापौर पत्नी मिलकर साकार नहीं कर सके यह लोगों का कहना है।
विधायक द्वारा आयोजित निजी आयोजन फिर उसमे शासकीय वाहन का प्रचार में उपयोग क्यों?
चिरमिरी में अवैध कारोबार और भ्रष्टाचार की बारात निकालकर विपक्ष ने विधायक को जब घेरा विधायक उसका माकूल जवाब भी नहीं दे पाए यह भी जनता का मानना है और जनता का मानना है की वह आरोपों से घिर गए और विकास विश्वास का मामला धराशाई हो गया इसलिए नेत्र शिविर के माध्यम से विधायक अब जनता के बीच जाना चाहते हैं और पुनः विश्वास जमाना चाहते हैं। वहीं नेत्र शिविर का प्रचार निगम वाहनों से किए जाने को लेकर भी विधायक पर आरोप लगा है और युवा व्यवसाई चंदन गुप्ता ने आरोप लगाया है की डॉक्टर के नाते विधायक का नेत्र शिविर आयोजित किया जाना गलत नहीं है लेकिन उसके लिए निगम का वाहन प्रचार में लगाना गलत है। विधायक द्वारा आयोजित नेत्र शिविर उनका निजी आयोजन है और उसमे शासकीय वाहन का प्रचार के लिए उपयोग गलत है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur