कोरबा,01 अगस्त 2023 (घटती घटना) आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने के लिए दायित्वों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया को सशक्त बनाने के लिए नियुक्तियां की गई हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल, सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की अनुशंसा पर सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म के लिए नई और पुनर्गठित टीम की नियुक्ति के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी गई। इनमें छाीसगढ़ राज्य से कोरबा जिले के युवा और सक्रिय नेता अभय तिवारी पर संगठन ने पुनः भरोसा जताया है। उन्हें दूसरी बार सोशल मीडिया का राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। अभय तिवारी वर्तमान में छाीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के कोरबा विधानसभा समन्वयक के महत्वपूर्ण दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि अभय तिवारी, छाीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन रहते हुए 2018 के चुनाव में अपनी जि़म्मेदारियों से भाजपा के किले को भेदने में कामयाब रहे। साथ ही मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रभारी रहते हुए कमलनाथ की सरकार बनाने में अपनी भूमिका अदा की थी।
श्री तिवारी ने कहा है कि संगठन ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी है, उसका वे पूर्व की भांति बेहतर निर्वहन कर संगठन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और भी सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत सुनिश्चित हो सके। इस नियुक्ति के लिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्व व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का आभार जताया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur