रायपुर@दो अगस्त से जूनियर डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Share


रायपुर,30 जुलाई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के हड़ताल पर जानें का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अब 2 अगस्त से सरकारी मेडिलक कालेज के जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जानें वाले है। जूनियर डॉक्टर्स स्टायपेंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर एक अगस्त को ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। वहीं दो अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसमें बांडेड सीनियर रेसीडेंट व इंटर्न छात्र भी शामिल होंगे। जूनियर डाक्टर समेत हड़ताल करने वाले छात्रों की संख्या 2000 से अधिक है। जूनियर डाक्टर गुरुवार से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रदेश की सभी नर्सें 11 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेंगी। 21 अगस्त से वे बेमुद्दत हड़ताल पर जाएंगी। जूनियर डॉक्टर्स के अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply