बैकुण्ठपुर,29 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के आयोग के अध्यक्ष सुशील सनी अग्रवाल कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आज जिला कोरिया के बैकुंठपुर में श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिकों को एवं समूह की महिलाओं को चेक वितरण और उनसे संबंधित विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का वितरण किया गया जिसमें करनी, बेलचा, फवाड़ा शामिल है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह जी उपस्थित रहे और श्रमिकों को चेक वितरण व अन्य सामग्री वितरित की।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने अपने उद्बोधन में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग का विभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया एवं आयोग के अध्यक्ष से मांग की, श्रम विभाग में पंजीकृत किया श्रमिकों के लिए हर प्रकार की बीमारियों का इलाज हो। क्योंकि अभी तक कुछ चुने हुए बीमारियों का इलाज ही श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है हर प्रकार की बीमारी किसी भी वर्ग को हो सकता है जब हमारे श्रमिक साथियों को उन चुने हुए बीमारियों के अलावा अन्य बीमारी भी हो सकती है आर्थिक परेशानियों के कारण हमारे श्रमिक साथी इलाज नहीं करा पाते हैं। सभी बीमारियों का इलाज श्रम विभाग के सूची में शामिल हो जाने से सभी को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में श्रम विभाग के आयोग के अध्यक्ष सुशील सुननी अग्रवाल, जिला पंचायत के अध्यक्ष रेणुका सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण व विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरों, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ जन और श्रम विभाग के पदाधिकारी,पंजीकृत श्रमिक मजदूर साथी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur