कोरबा, 28 जुलाई 2023 (घटती घटना) खनिज विभाग की टीम ने बिना रॉयल्टी और ओवरलोड गिट्टी परिवहन करते 06 हाइवा और नदी से रेत चुराकर ले जाते ट्रैक्टर को जत किया है। वाहनों को उरगा और हरदीबाजार थाने में खड़ा करवाया गया है। गिट्टी का परिवहन जांजगीर-चांपा जिले से किया जा रहा था। ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कें भी खराब हो रही हैं। गिट्टी का परिवहन जिले में जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र से होता है। खनिज विभाग की टीम ने हरदीबाजार और रलिया क्षेत्र में गिट्टी परिवहन करते 06 हाइवा की जांच की। इसमें 03 में ओवरलोड और 03 में बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन करते पाया गया। जांच में पता चला कि बिना रॉयल्टी पर्ची के लंबे समय से गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। इसी दौरान खनिज अमले ने रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा है। ट्रैक्टर चालक के पास कोई दस्तावेज भी नहीं था। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने बताया कि मामले में खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। खनिज अमला लगातार अवैध परिवहन को रोकने कार्रवाई कर रहा है। रेत खनन बंद होने से लोग नदी और नालों से भी रेत की चोरी कर रहे हैं। हसदेव नदी के कोहडि़याघाट क्षेत्र में रात को हसदेव नदी से रेत की चोरी करने नए-नए स्थान ढूंढ रहे हैं । वहीं दिनांक 28-07-2023 को कलेक्टर के आदेशानुसार तथा जिला खनिज अधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनिज परिवहन में कार्यवाही करते हुए रेत व मुरुम के 2-2 ट्रेक्टर तथा गिट्टी के 01 ट्रेलर जत कर उरगा थाना प्रभारी के अभिरक्षा में रखा गया है , जिसमे रूरूष्ठक्र एक्ट 1957 के धारा 21 के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी साथ ही बताया गया है के इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur