कोरबा,26 जुलाई 2023 (घटती घटना) कोरबा वन मंडल के गेरावं गांव में 12 हाथियों का दल लगातार दूसरे दिन उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के धान की फसल को रौंद दिया है। कुदमुरा के चचिया परिसर से बाहर निकलते ही हाथी आक्रामक हो गए हैं। हाथियों द्वारा लगातार उत्पात मचाये जाने से ग्रामीण काफी भयभीत है। वन विभाग द्वारा पिछले दो दिनों से क्षेत्र में डेरा जमाए उत्पाती हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसमें कोई विशेष सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है।
हाथियों का दल वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर कुछ दूर आगे बढ़कर फिर वापस लौट जाता है फलस्वरूप हाथियों का क्षेत्र में आतंक जारी है। बीती रात फिर हाथी द्वारा गेरांव में उत्पात मचाये जाने तथा खेतों में लगे धान की फसल को रौंदे जाने की सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है। कोरकोमा डिप्टी रेंजर श्री केसरवानी ने बताया कि वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। गेराव तथा आसपास के गांवों में लगातार मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। बीती रात हाथियों के उत्पात में कितना नुकसान हुआ यह आकलन के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन एक अनुमान के मुताबिक ताजा उत्पात में हजारों रूपये का नुकसान ग्रामीणों को उठाना पड़ा है। उधर कटघोरा वन मंडल के पसान केंदई व जटगा रेंज में हाथियों की सक्रियता लगातार कायम है। यहां बड़ी संख्या में हाथी अलग-अलग झुंडों में विचरण कर रहे हैं। पसान रेंज के बनिया गांव में 05 तथा सेमहरा में 07 हाथियों को विचरण करते हुए देखा गया। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिस पर उसका अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। वन विभाग की ओर से यह कोशिश किया जा रहा है कि हाथी जंगल में ही बने रहे और किसी भी हालत में रिहायसी क्षेत्र में न पहुंच पाये।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur