रायपुर@जानबूझकर रेल सेवा को बाधित कर रही मोदी सरकार : दीपक बैज

Share


रायपुर, 26 जुलाई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से ट्रेन काफी ज्यादा लेट चल रही है। प्रदेश के कई नेता केंद्र को इस बात से अवगत भी करा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया। वहीं अब इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
चीफ दीपक बैज ने कहा कि, केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। केंद्र हमारी सुविधाओं को प्राथमिकता नहीं देती। दीपक बैज ने आगे कहा कि, हमारे संसाधनों का दोहन करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। मोदी सरकार जानबूझकर रेल सेवा को बाधित कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम गड़बडि़यां ठीक करेंगे 23 के बाद 24 में भी आएंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply