21 वी सदी में सड़क के लिए सत्याग्रह
अम्बिकापुर, 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। यह सत्याग्रह किसी ग्राम या मुह्हले की सड़क के लिए नहीं बल्कि स्टेट और राष्ट्रीय राज मार्ग के लिए हो रहा है
ग़ौरतलब है की सरगुज़ा संभाग दवाई, पढ़ाई और कमाई के लिए रायपुर बनारस राँची आदि पर निर्भर है । रेल और हवाई मार्ग के अभाव में सड़क ही सरगुज़ा के सम्पर्क का मुख्य माध्यम है । सरगुज़ा से निकलने वाला हर प्रमुख मार्ग पिछले 5-6 साल से या तो ख़राब है या निर्माणाधीन है ! निर्माण कार्य की गति इतनी धीमी है की जंहा देश के अन्य भागों मे रिकार्ड समय में विमान उतरने लायक¸ सड़के तैयार हो रही है तो सरगुज़ा में 6 साल मे भी नहीं बन पा रहीं !
इससे सरगुज़ा का आमजन ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है
जंहा तक प्रमुख राजनीतिक दलो का सवाल है दोनो ही दल एक दूसरे पर दोषारोपण कर कर्तव्य की इति मान लेते हैं और ईमानदार प्रयास की कमीं के कारण क्षेत्र छला हुआ महसूस करता है
इसलिए सरगुज़ा के आम जन व प्रबुद्ध वर्ग ने स्वयं एक अभियान चलाया है जिसका नाम है सड़क सत्याग्रह । इस अभियान मे चिकित्सक है , वकील हैं , सामाजिक कार्यकर्ता हैं , राजनीतिक दलो के कार्यकर्ता भी हैं , मज़दूर भी है , ट्रांसपोर्टर है , बस मालिक है ,दुकानदार हैं , धार्मिक गुरु हैं , समाज प्रमुख हैं
बस एक चीज़ नहीं है वह है श्रेय और राजनीतिक उद्देश्य की लालसा !
यह लोकतंत्र है और इसमें सबका हिस्सा है ,सब भागीदार हैं इस भावना के साथ यह आंदोलन खड़ा हुआ है ।
इस सत्याग्रह की सफलता ज़रूरी है सिस्टम को बताने के लिए आम जनता भी स्वयं खड़े होकर अधिकार माँग सकती है ।
जनता को तकनीकी ज्ञान से संतोष नहीं होता उसको सुविधा चाहिए और सुविधा समय से चाहिए ।
उसे नहीं मालूम की मामला राज्य का है या केंद्र का ( उसे जानना भी नहीं) ,
लेकिन उसे मालूम है की मामला इन दोनो के बीच का है और वह चाहती है की मामला सुलझे
-डॉ.योगेन्द्र सिंह गहरवार-
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur