रायपुर,24 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के करीब 5 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को 1 अगस्त को मिलने वाला 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और 9 प्रतिशत एचआरए अभी नहीं मिलेगा। इसी तरह से संविदा कर्मियों और पंचायत कर्मियों को भी सितंबर तक इंतजार करना होगा।
दरअसल, शुक्रवार को अनुपूरक बजट में डीए और एचआरए को पारित किया गया लेकिन, शनिवार-रविवार होने के कारण आदेश नहीं हो पाया। अगस्त के वेतन के साथ केवल पूर्व में स्वीकृत 5 प्रतिशत डीए ही मिलेगा। प्रशासन ने एक आईपीएस को अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश के लिए तो शुक्रवार देर रात तक काम किया, लेकिन 5 लाख कर्मचारियों के वित्तीय बेनिफिट के लिए तत्परता नहीं दिखाई। बहरहाल सभी विभाग ने डीए और एचआरए शामिल किए जुलाई का बिल जमा कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur