अम्बिकापुर@ग़ैरराजनीतिक संगठन द्वारा विशाल सड़क सत्याग्रह का आयोजन

Share


अम्बिकापुर 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। संभाग की ख़राब सड़कों के विरुद्ध आम जनता के ग़ैरराजनीतिक संगठन सड़क सत्याग्रह के बैनर तले विशाल सत्याग्रह मार्च का आयोजन कल 28 नवम्बर को शाम 4 बजे अम्बिकापुर घड़ी चौक से किया जाएगा। .
इस कार्यक्रम में आमजनो द्वारा घड़ी चौक से अम्बेडकर चौक तक मार्च किया जाएगा और वंहा से वापस आकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास मोम बत्ती जलाने का कार्यक्रम निश्चित किया गया है ।सड़क सत्याग्रह के संयोजक¸ो ने आमजनो से सपरिवार इस सत्याग्रह मार्च मे शामिल होने का अहव्हान किया है । सभी आमजनो से संयोजक मंडल द्वारा यह अपील भी की गयी है कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकोल के पालन हेतु मास्क व समाजिक दूरी का अवश्य पालन करें और ठंड से सुरक्षा के लिए उचित वस्त्र धारण करें।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply