Breaking News

कोरबा@डीजल माफियाओं के हौसले बुलंद,पकड़े जाने पर खदान बंद करने की दी धमकी

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा 21 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल कुसमुंडा खदान में डीजल चोरों का खुलेआम आतंक चल रहा है कई बार प्रबंधन द्वारा रोकने की कोशिश भी की गई पर नतीजा नाकामी का रहा । खदान में आए दिन सुरक्षाकर्मियों व कर्मचारियों को माफियाओं के गुर्गों द्वारा धमकाते, उनके साथ मारपीट करते हुए डीजल की दिनदहाड़े चोरी की जा रही है। इस पर एसईसीएल प्रबंधन ने सख्त कदम उठाते हुए एवं त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की टीम ने सख्ती बरतते हुए डीजल चोरी में प्रयुक्त टैंकर को बीते रात पकड़ा । टैंकर पकड़ते ही एसईसीएल व त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की टीम में शामिल अधिकारियों व जवानों को इनमे संग लिप्त लोगों ने ऊपर तक पहुंच रखने की बात कहते हुए डीजल चोरी नहीं करने देने पर उनके द्वारा जबरन का मुद्दा बनाकर खदान बंद करा देने की बात कही गई । जिसका उल्लेख एस.ई.सी.एल प्रबंधन ने पत्र में बताया है। कुसमुंडा क्षेत्र में दिनांक 19 जुलाई के लगभग रात्रि 10ः45 बजे त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर खदान परिसर में क्यूआरटी के माध्यम से डीजल चोरी को पकड़ने दबिश दी गई। कुसमुंडा परियोजना अंतर्गत बरकुटा फेस में टैंकर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएफ 7159 को डीजल चोरी करते देखा गया। पीछा करने पर टैंकर चालक मौके से टैंकर सहित भाग निकला। जिसका पीछा किया गया एवं उक्त टैंकर को मेसर्स केडी ट्रांसपोर्ट की गाड़ी क्रमांक सीजी 12 एस 2198 में अविनाश नाम के व्यक्ति द्वारा डीजल डालते पकड़ा गया ढ्ढ जांच से पता चला कि टैंकर का मालिक अभिषेक आनंद है। के.डी. ट्रांसपोर्ट में बतौर मुंशी अरविंद से जब पूछताछ की गई तो वह धमकी देने लगा साथ ही त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं एसईसीएल के विभागीय सुरक्षा अधिकारियों व जवानों को गाली गलौज करते हुए कहा गया कि मामले का थाने में रिपोर्ट लिखाओगे तो ऐसा विरोध करेंगे जिससे खदान ही बंद करा देंगे । इससे पूर्व डीज़ल चोरी के मामले में सरगना बिलासपुर निवासी साजिद को बताया जाता रहा और अब टैंकर मालिक अभिषेक आनंद का नाम आ रहा है जिसका उल्लेख एसईसीएल के अधिकारियों ने लिखित शिकायत कर थाने में दिए हैं । जिसपर थाना प्रभारी कुसमुंडा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी में संगलिप्त वाहन को जब्त कर किया गया साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है । देखना होगा के इन डीजल माफियाओं और ट्रांसपोर्टर पर आगे क्या कार्यवाही की जाती है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply