आई लव यू पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,मंत्री डहरिया,लखमा और विधायक चंद्राकर ने ली चुटकी
रायपुर,20 जुलाई 2023 (ए)। विधानसभा में उस समय हास्य परिहास का माहौल बन गया जब चर्चा के दौरान भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा को ‘आई लव यू’ कह दिया। इस बात पर सदन ठहको से गूंज उठा सदन में सीएम के आने पर अजय चंद्राकर जब सड़क निर्माण को लेकर जोर जोर से बोलेने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने चुटकी लेते हुए कहा मुख्यमंत्री जी के आने पर चन्द्राकर जी उतेजित हो जाते हैं।
इस पर सीएम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अजय जी कभी लखमा जी को आई लव यू बोल रहे, कभी किसी को देख कर उत्प्रेरितह हो रहे, ऐसी बात कह रहे.. क्या मैं इनके लिए उत्प्रेरक होने का काम कर रहा हूं ? क्या चन्द्राकर जी के शौक बदल रहे है क्या? सीएम भूपेश बघेल की इस टिप्पणी से सदन में उपस्थित सभी हसने लगे।
फिर पुन्नू लाल ने पूछा आई लव यू किस को बोला जाता है ? अजय चंद्राकर ने जवाब देते हुए कहा लव यू किसी को भी बोल सकते है। हम तो कुत्तों को भी लव यू बोल देते है। उनके इतना कहते ही एक बार फिर ठहाकों से सदन गूंज उठा।
हमें नहीं अजय चंद्राकर कुत्तों के लिए आई लव यू बोल रहे : डहरिया
शारदा चौड़ीकरण को लेकर बृज मोहन, अजंय चन्द्राकर और शिव डहरिया के मध्य गरमा गरम बहस हुई इस दौरान बीच मे आसंदी से अध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया, और मंत्री को समझाते हुए लहजे में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आप शुरू से आये है आप को पता है अजय जी आज शुरू से आई लव यू आई लव यू बोल रहे है..! तो डहरिया ने तपाक से जवाब दिया वो कुत्तों के लिए हम लोगो के लिए नही है। इतना सुनते ही फिर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur