रमन सिंह की गैर मौजूदगी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने उठाया मामला
रायपुर ,20 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के कथित खाद्यान्न घोटाला के सवाल पर बीजेपी ने भूपेश सरकार के मंत्री को जमकर घेरा। तीखी बहस भी छिड़ गई और खाद्य मंत्री के गोलमोल जवाब से नाराज़ विपक्षी दाल ने वॉकआउट कर दिया। खाद्यान्न योजना में हुई अनियमितता का मामला आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोर-शोर से गूंजा। डा. रमन सिंह की गैर मौजूदगी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने मामले का उठाया।
श्री सिंह ने पूछा कि, खाद्यान् में हुई अनियमितता के संबंध में 24 मार्च 2023 तक की रिपोर्ट आने के बाद उपरांत जç¸म्मेदार अधिकारियों के खç¸लाफ़ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। इस मामले में किन-किन अधिकारियों के खç¸लाफ़ कार्रवाई की गई। खाद्य मंत्री ने कहा- 2022-23 में बचत स्टॉक के सत्यापन के बाद अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के खि़लाफ़ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।
मंत्री को सवालों में
बुरी तरह उलझाया
हाईकोर्ट में 34 याचिकाएँ दायर हुईं हैं। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद ही स्टॉक वितरण में अनियमितता की सही मात्रा और दोषी व्यक्तियों की अंतिम संख्या का निर्धारण होगा। अमरजीत भगत ने कहा- डॉ रमन सिंह ने केंद्र को दो चिट्ठी लिखी थी, केंद्र की टीम आई थी। केंद्र की टीम ने कहीं कोई गड़बड़ी नहीं पाई।
कार्रवाई नहीं होने पर बीजेपी ने किया हंगामा
इस पर बीजेपी विधायक सौरभ सिंह, धरमलाल कौशिक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- पाँच हज़ार करोड़ का यह घोटाला है। अनियमितता पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इसके बाद सदन में शोर गुल हाने लगा और सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर नारेबाज़ी भी होने लगी। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur