नजारा गेमिंग साइड पर प्रोफेसर ने गवाए 61 लाख रूपए, मामला दर्ज
रायपुर/दुर्ग ,17 जुलाई 2023 (ए)। दुर्ग के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीआईटी के मैकेनिकल विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर रहे सतीश कुमार साव अत्यधिक लाभ कमाने के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। नजारा गेमिंग साइट पर लगातार दो माह तक टास्क पूरा करते हुए करीब 61 लाख रुपए लगा चुके थे। ठगी का अहसास होने पर उनके द्वारा आज मोहन नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर मोहन नगर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि जवाहर नगर दुर्ग निवासी सतीश कुमार साहू बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। जिन्हें अप्रैल माह में बैठा दिया गया था। बेरोजगार होने के कारण लगातार इंटरनेट पर जॉब सर्च कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें 8 मई को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उनके द्वारा जॉब सर्च के संबंध में चर्चा की गई । जिस पर सतीश कुमार के द्वारा उन्हें बताया कि वह उनके पास नौकरी का अभाव है, इसलिए जॉब सर्च कर रहे हैं। इस पर से उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उन्हें पैसा कमाने का लालच दिया गया और बताया कि नजारा गेमिंग जोन पर वह जो भी रुपए लगाएंगे, उन्हें उससे 5 से 6 प्रतिशत ज्यादा रुपए वापस मिलेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur