मनेन्द्रगढ़, 16 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिलाध्यक्ष व उप-सरपंच ग्राम पंचायत साल्ही केवल सिंह मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधायक के गृहग्राम ग्राम पंचायत साल्ही में विधायक श्री गुलाब कमरो के संरक्षण में रहते हैं। उनके करीबियों के द्वारा काफी दिनों से दबंगई के साथ दबाव बना कर कमजोर लोगों का जमीनों को अपने नाम करा/लूट रहे हैं। जंगल मद की भूमि को अवैध पट्टा बनवा रहे हैं। जंगल की नदी से अवैध रेत उत्खनन कर बेचा जाता है। शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। गरीब ग्रामीणों पर नियम कानून बताया जाता है।और कुछ चहेते लोगों को खुला छूट दे रखें है। ग्राम के सरपंच और पटेल (विधायक के पिता जी) मूकदर्शक बने हुए हैं। क्या होनहार विधायक के द्वारा इन पर निष्पक्ष कार्यवाही करायेगें? या जांच सही पाए जाने पर कार्यवाही नहीं होने पर सरपंच और पटेल अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं? ग्राम पंचायत साल्ही उप सरपंच केवल सिंह मरकाम स्वयं लगा रहे हैं गंभीर आरोप, माग कर रहे निष्पक्ष जांच की, क्या जांच होगी या भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur