तहसीलदार को सौंपा त्यागपत्र,
समर्थन में आए अजजा अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन
रायपुर,15 जुलाई 2023(ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार 14 दिन से हड़ताल कर रहे संविदा कर्मचारियों ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने के विरोध में धरना स्थल पर तहसीलदार को सामूहिक त्याग पत्र सौंपा है। साथ ही अब संविदा कर्मचारी अपनी मांगों के संबंध में सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। संविदा मुक्त छत्तीसगढ़ के नाम से ट्वीट और सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो के जरिए लोगों को जोड़ रहे हैं।
वहीं, अब संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का समर्थन मिला। फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष लक्ष्मण भारती ने कहा कि, सरकार एस्मा लगाकर कर्मचारियों को डराने का काम ना करे। यही कर्मचारी सरकार को सम्मान दिलाते हैं, उसके बदले एस्मा लगाना ठीक नहीं है। संविदा कर्मचारियों के संघर्ष में कर्मचारी संगठन साथ है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने सरकार की संवेदनशीलता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि ये वही कोरोना योद्धा हैं, जिनके बलबूते पर आपने कोरोना से जंग जीती है। उनसे संवाद स्थापित करने की बजाय सीधे एस्मा लगाया जाना अन्याय है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur