पहले अपना घर देख लें फिर दूसरों का ध्यान दें
रायपुर,13 जुलाई 2023 (ए)। प्रतापपुर विधायक प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस्तीफे की बात स्वीकार की। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रेमसाय टेकाम का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ-साथ सीएम ने राज्यपाल को अनुशंसा के साथ पत्र भेजा है। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने पत्र स्वीकारा और शपथ ग्रहण का समय दिया है।सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि कल राजभवन में मोहन मरकाम मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं रमन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह अपनी पार्टी को देखें, वहां उनकी स्तिथि क्या है उनको देखिये, उनके वरिष्ठ नेताओं को तो मान सम्मान दे दे, पहले अपना घर देख ले फिर दूसरों के घर में झांके ं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur