रायपुर,13 जुलाई 2023 (ए)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीने बचे है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। प्रदेश में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं इसी बीच कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आ रहे थे, जहाँ अब खबर आ रही है कि अज्ञात कारणों की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया है। उनकी जगह प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नवीन प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगे।
इससे पहले अमित शाह 5 जुलाई को छत्तीसगढ़ आए थे। अमित शाह बीजेपी नेताओं को दिए गए टास्क की जानकारी लेंगे। साथ ही विधायकों की सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि शुक्रवार को कई वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
जानकारी के अनुसार चुनावी रणनीतियों पर मंथन होगा। पिछली बैठक में बीजेपी नेताओं को मिले टास्क की जानकारी लेंगे। इस दौरान विधायकों की सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा और चुनावी रणनीतियों पर मंथन भी होगा। वहीं बैठक में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी मिलने की संभावना भी है।
5 जुलाई को अमित शाह देर रात रायपुर में बैठक लिए थे। इस बैठक में उन्होंने सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। ये भी पूछा है कि कहां बीजेपी बेहतर है और कहां कमजोर है। ये जानकारी कारणों के साथ दें। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर इस काम पर जुटे हुए हैं।
बैठक में कई दिग्गज
नेता होंगे शामिल
शुक्रवार को होने वाली मीटिंग में कई दिग्गज शामिल होंगे। इनमें गिरिराज सिंह, मनसुख मंडाविया,अर्जुन मुंडा, फग्गनसिंह कुलस्ते समेत केंद्र सरकार के कई मंत्रियों का नाम शामिल है, जो पिछले एक महीने में छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur