Breaking News

कोरबा,@एनटीपीसी कोरबा में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Share


कोरबा,13 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा में सामाजिक नैगमिक दायित्व के अंतर्गत युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन इस 8 दिवसीय कार्यक्रम एनटीपीसी कोरबा सी.एस.आर. एवं व्यक्तित्व विकास द्वारा एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रभावित ग्राम धनरास में आयोजित किया गया।कुल 40 प्रशिक्षणार्थियों (युवक एवं युवतियां) ने भाग लिया तथा योग, ध्यान, प्राणायाम एवं सुदर्शन क्रिया के साथ साथ आत्मरक्षा व नेतृत्व क्षमता का विकास ,स्वयं व राष्ट्र के लिए नेतृत्व शक्ति का विकास, संचार , कौशल और सार्वजनिक सेवा की कला, टाइम मैनेजमेंट और माइंड मैनेजमेंट सीखा। एसी सत्र में युवाओं ने नशा न करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में एनटीपीसी कोरबा सामाजिक नैगमिक दायित्व के अंतर्गत सभी प्रशिक्षणार्थियों को पानी फिल्टर मशीन वितरण किया गया।प्रशिक्षण से सभी युवाओं के चेहरे पर एक नई मुस्कान आयी। युवाओं ने धनरास ग्राम को एक आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया। सभी युवाओं ने एनटीपीसी का धन्यवाद किया और कहा कि, हम युवाओ को ऐसे ट्रेनिंग देकर हमारा भाग्य को जगा दिया जाता है।ग्राम पंचायत धनरास के एनटीपीसी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन में चल रहे कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन व सी.एस.आर., बिजय कुमार स्वांई एवं सी.एस.आर. की पुरी टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply