कोरबा,@ट्रैफिक दुरुस्तीकरण को लेकर व्यापारिक संघ करेगी पुनःआंदोलन

Share

कोरबा,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के इतवारी बाजार क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं मौजूद है। इसमें सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की बताई जा रही हैं। इसके कारण यहां की व्यापारिक गतिविधियां बेहद प्रभावित हो रही हैं। इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन ने प्रशासन और नगर निगम को कई बार इसकी जानकारी दी और शिकायत भी की लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। इतवारी बाजार नगर का सबसे पुराना बाजार होने के कारण यहां रविवार और गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। व्यापारियों की सुविधा के लिए नगर निगम ने बीते सालों में यहां चबूतरे और छायादार शेड तैयार कराए पर शॉपिंग आंतरिक मार्ग बदहाली का शिकार हैं। कई कारणों से लोगों की पहुंच मार्केट में नहीं हो पा रही है। इसके चलते मुख्य मार्ग पर संचालित होने वाली दुकानों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन ने बताया कि इतवारी बाजार की हालत बहुत ही खराब है यहां कई व्यापारी अपनी चार पहिया वाहन दुकान के बाहर खड़ी कर देते हैं। जिसके कारण पूरा यातायात प्रभावित हो रहा है रविवार और गुरुवार को यहां स्थिति बद से बदतर हो जाती है क्योंकि कई व्यापारियों का माल छोटा हाथी, पिकअप, मेटाडोर में आता है और दुकानदार अपनी दुकान के सामने गाडç¸यां खड़ी कर माल उतरवाते हैं व लोड करते हैं जिसके कारण पूरा ट्रैफिक जाम हो जाता है। रविवार व गुरुवार को यहां साप्ताहिक बाजार लगता है जिसमें लोग दूर-दूर से यहां सब्जी व रोजमर्रा के जरूरत का सामान लेने आते हैं लेकिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां के कई व्यापारी अपनी चार पहिया वाहन अपने दुकान के बाहर लगा देते हैं जिसके कारण ट्रैफिक जाम होने की स्थिति में आम लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि समस्या पर प्रशासन या निगम जल्द कोई उपाय नहीं निकालता है तो व्यापारिक संघ ट्रैफिक दुरुस्तीकरण के मुद्दे को लेकर उतरेगी सड़क पर ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply