Breaking News

अम्बिकापुर @आंगन सजाओ प्रतियोगिता में रेखा भार्गव रहीं प्रथम

Share

अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।वसुधा महिला मंच आंगन सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 2 वर्गों में सम्पन्न हुई। वसुधा वन्दना दत्ता, रेखा इंगोले, चयती अग्रवाल, अनुभा डबराल, नेहा वर्मा, प्रतिभागियों के आंगन की स्वछता, एवं रंगोली घर-घर पहुंच कर अपना निर्णय दिया। वर्ग 1 में प्रथम रेखा भार्गव, द्वितीय, शोभा विश्वकर्मा, तृतीय, बानी मुखर्जी रही। सांत्वना पुरस्कार रश्मि गुप्ता, और लक्ष्मी विश्वकर्मा को मिला। ग्रुप 2 में प्रथम प्राची गौयल, द्वितीय आयुषी अग्रवाल तृतीय, जूही कश्यप, और निकिता गुप्ता रही। सांत्वना पुरस्कार, रीना अग्रवाल को प्राप्त हुआ। विशेष पुरस्कार अन्वेशा प्रियल को दिया गया। वसुधा द्वारा हर वर्ष आंगन सजाओ प्रतियोगिता दीपावली के बाद कि जाती है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply