खड़गवां,10 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षको को अवैध गाजा, शराब, सटटा, जुआ. कबाड पर कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक, एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशित करने पर व अति0 पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 09 जुलाई023 को दौरान रात्रि गस्त जरिये मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति लाल रंग की वाहन बोलेरों क्रमाक सी. जी 17 सी-3346 में माध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा लोड कर ग्राम बचरा पोडी की ओर बिकी करने जा रहे है कि सूचना पर टिम गठीत कर ग्राम बरंदर बाघ के पास उक्त वाहन क्रमाक सी. जी. 17-सी-3346 को शराब परिवहन करते पकड़ा गया उक्त वाहन में पांच पेटी अंग्रेजी गोवा शराब किमती 37200 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमाक सी. जी. 17-सी-3346 पुराना इस्तेमाली किमती 400000 रूपये को आरोपी सागर कुमार पिता अमृतलाल उम्र 23 साल सा0 ग्राम पयारी थाना भालुमाडा म0प्र एवं आरोपी रामदास पिता शिवदास उम्र 24 साल सा0 ग्राम कोपरा थाना जैतपुर जिला शहडोल म0प्र से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को प्रकरण में गिरफतार किया गया इसी तरह अन्य प्रकरण में दिनांक 09.07.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम जिल्दा बाघपारा का राधेश्याम कुर्रे उर्फ रवि पिता कुमार साय अपने घर मे मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा बिकी कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में स.उ.नि रविन्द्र कुर्रे एवं हमराह स्टाफ के द्वारा टीम बनाकर मुखबीर के बतायेअनुसार आरोपी राधेश्याम कुरें उर्फ रवि के घर पर दबिश देकर आरोपी राधेश्याम कुरे को अवैध मादक पदार्थ गाजा बिकी करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गाजा तीन किलो ग्राम किमती लगभग 24000 रूपये को बरामद कर जप्ती किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख्) हृष्ठक्कस् ्रष्टभ् तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिर0 किया गया ह सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह, सउनि रविन्द्र कुर्रे, रामबाबू दोहरे, प्र. आर. 38 इस्तयाक खान, आर. धर्मेन्द्र पटेल, रवि शर्मा, मो0 आजाद, अनिल यादव, इलियाजर तिर्की, जितेन्द्र ठाकुर नागेश्वर साहु भगत सिंह, दिनेश साहू एवं से विनय श्याम प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur