कोरबा, 09 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।सर्व हिंदू समाज और सनातन संघर्ष समिति की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने कोरबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर गौ हत्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन । पिछले दिनों मोतीसागरपारा और इमली डुग्गू क्षेत्र में प्रकाश में आई घटना को लेकर नाराज लोगों ने दोषियों पर कार्यवाही नही किए जाने को लेकर हैरानी जताते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की प्रशासन एवं पुलिस से मांग की गई साथ ही गौ हत्या बंद हो और गौ हत्यारों पर कठोर कार्यवाही करो, के नारे भी लगाए गए। इस दौरान नेताजी चौराहे पर 02 घंटे के सांकेतिक लेकिन तीव्र प्रतिक्रिया स्वरूप दिए गए धरना प्रदर्शन में युवाओं और मातृशक्ति की उपस्थिति रही। धरना के शुरुआत में विषय की प्रस्तावना पढ़ी गई और कोरबा के ज्वलंत विषय की तरफ आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया गया। उनकी जानकारी में यह बात लाई गई की जो हिंदू समाज गौ माता के प्रति विशेष सम्मान और आदर भाव रखता है उसका आखिर क्या हश्र हो रहा ।
वक्ताओं ने चिंता जताई की शांतिप्रिय कोरबा में आखिर एकाएक गौ हत्या और गौ मांस की बिक्री करने का साहस लोगों के भीतर किस तरीके से आ गया। पिछले दिनों कोरबा के मोती सागरपारा और इमली डुग्गू क्षेत्र में जिस तरह के मामले सामने आए, वह बेहद हैरान करने वाले रहे। वक्ताओं का कहना था कि जिस छत्तीसगढ़ में सरकार गौ संवर्धन और संरक्षण के दावे करते नहीं थक रही वहीं इस तरह के कारनामों से कई प्रश्न उठ खड़े हुए है ढ्ढ उन्होंने आशंका जताई इस तरह के घिनौने कार्य में छोटे व्यक्ति की आड़ लेकर कोई बड़ा गिरोह इस घृणास्पद खेल में शामिल है। इसलिए इस पूरे घृणास्पद खेल की बारीकी से जांच हो और गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur