रायपुर,09 जुलाई 2023 (ए)। भाठागांव बस स्टैंड अपने निर्माण से लेकर वर्तमान में संचालन के लिए लगातार आलोचना में बना हुआ है। बस स्टैण्ड में नियम-कानूनों को ताक पर रखकर मनमानी चल रही है। यात्रियों को जहां दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ता है तो वहीं यहां आने वाले नागरिकों को अवैध वसूली, गाली-गलौच और मारपीट तक का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर नागरिकों में जोरदार आक्रोश पनप रहा है।
अंतरराज्यीय बस टर्निमल बनाने का शुरू से ही विरोध हो रहा है। शहर के अंदर बसाहट क्षेत्र में बस स्टैण्ड बनाने का कोई तुक नहीं समझ आता। यहां बस स्टैण्ड बनाने के लिए कई एकड़ उपजाऊ खेत को पाट दिया गया। हद तो यहां तक हो गई है कि बस स्टैण्ड शुरू होने के बाद से ही यहां असामाजिक तत्वों का पूरा जमघट लगता है। लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर उच्च स्तर तक बस स्टैण्ड में व्याप्त माहौल की शिकायत हो चुकी है। नागरिक बेहाल हैं और भय के वातावरण में यहां से आना-जाना कर रहे हैं। मगर जनप्रतिनिधियों ने अपनी आंखे मूंद ली हैं, इन्हें न तो आमजनों की तखलीफ दिखाई दे रही है और न ही इनकी पीड़ा। यहां आने वाले नागरिक दुर्व्यवहार, मारपीट का शिकार हो रहे हैं, लेकिन इनकी व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है। चौंकाने वाली बात है कि यहां के बस संचालक और पार्किंग में बैठे लोग यात्रियों से मनमाने ढंग से वसूली करते हैं, मगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रश्र उठता है कि आखिर इन्हें किसका संरक्षण है जो कलेक्टर तक का आदेश ये मानने के लिए तैयार नहीं है। बताया जाता है कि यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिलाधीश ने सभी बस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे किराया सूची चस्पा करें, मगर कलेक्टर के इस आदेश को भी नकार दिया गया है। भाटागांव बस स्टैंड में आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, रायपुर नगर निगम कमिश्नर, रायपुर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ट्रेवल्स संचालकों की बैठक लेकर सुगम सुरक्षित आवागमन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं, मगर इनका पालन ही नहीं हो रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur